रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाना तो बजा लेकिन अमिताभ रंग बरसा न सके।

बॉलीवुड की होली पार्टी की अंदर की खबर। किसने किसको रंग लगाया और कौन सबसे अच्छे कपड़े पहन कर आया!

फ़िल्मी चक्कर

बॉलिवुडिया बटुक

3/25/20241 min read

group of people spraying paints during daytime
group of people spraying paints during daytime

बॉलीवुड में रंगों की बौछार! सितारों की होली पार्टी में मचा धमाल

बटुक संवाददाता, मुंबई: होली है भई! और हमारे बॉलीवुड के सितारे इस मौके को बेकार जाने देने वाले हैं क्या? रंगों के त्योहार पर, इंडस्ट्री के तमाम बड़े नामों ने एक ऐसी पार्टी रखी, जिसकी गूंज तो क्या, रंग, पूरे मुंबई में फैल गए! मीडिया से छुप-छुपाकर रखी गई इस पार्टी की अंदर की खबरें हमारी बॉलिवुडिया बटुक की जासूसी टीम लेकर आई है, जो आपके दिल में बस एक ही इच्छा जगाएगी – काश, हम भी वहां होते!

बटुक बताते हैं कि जैसे ही शाहरुख खान पहुंचे, पार्टी में जैसे जान आ गई! उनका स्वागत पठान के 'झूमे जो पठान' गाने से तो हुआ ही, साथ में पूरा "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" वाला पीले सरसों से भरा खेत भी उठा लाए थे, सफेद कुर्ता पहने शाहरुख खान राज-सिंमरन वाले स्टेप्स पर जमकर थिरके! लेकिन मज़ा तब आया जब पार्टी में एक पंजाब से डंकी मार कर एक ट्रेक्टर आ गया और वो भी शाहरुख़ के साथ अपने पिछले दो पहियों पर खड़ा हो कर डांस करने लगा! फिर क्या था, करण जौहर ट्रेक्टर पर पीछे से चढ़कर ढोल बजाने लगे बाक़ी आगे क्या हुआ आप ही सोच लीजिए!

उधर रणवीर सिंह ने इस बार भी किसी को निराश नहीं किया। उनकी होली की ड्रेस थी – एक चमकीली हरी धोती, गुलाबी पगड़ी, फिरोज़ी रंग का कुर्ता, जिसमें नीले, पीले, लाल हर रंग के छींटें थे। जैसे ही वो आए, पार्टी में रखें हुए सारे रंग नाराज़ हो कर इधर उधर उड़ने लगे! उन्होंने बोला, इस रंगीन मयूर के सामने हमारी क्या औक़ात? रणवीर ने 'ततड़-ततड़' पर ऐसा डांस किया कि टाइगर श्रॉफ़ बिना पानी के ही शर्म के मारे भीग गये।

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट हाथ में पिचकारी लिए पूल के पास अठखेलियां कर रही थीं। दोनों के बीच ये तय नहीं हो रहा था कि इस होली 'बेशर्म रंग' हिट है या 'डूबा-डूबा'? इसी बीच रणबीर कपूर ने आकर दोनों पर रंगों से भरी बाल्टी उलट दी और खुद पूल में कूद गए। कहते हैं कि तीनों ने मिलकर फिर ऐसा पूल में धमाल मचाया कि पानी के छींटे पार्टी के दूसरे कोने तक जा रहे थे।

ऐसा लगा कि इस पार्टी में सिर्फ खान ही खान थे! आमिर खान ने 'रंग दे बसंती' गाना लगाया और सभी को उस गाने की थीम पर ही रंग खेलने का निर्देश दिया। सलमान खान अपने 'भाईजान' स्टाइल में सबको गले लगाकर रंग लगा रहे थे। इस बीच सैफ अली खान, सभी को होली के शिष्टाचार समझा रहे थे। कहते हैं कि वो रंग नहीं, सिर्फ गुलाल से खेलने पर अड़े थे, और पार्टी में उन्होंने सिर्फ उन्हीं पर रंग लगाया जो उनकी बात से सहमत थे।

हमारे खिलाड़ी कुमार इस मौके को देशभक्ति दिखाने से कैसे चूक सकते थे? उन्होंने एक केसरिया, एक सफेद और एक हरे रंग की बड़ी पिचकारी ली और सबसे 'तेरा रंग बसंती चोला' गाना गाने को कहा! लेकिन गाते-गाते अक्षय कुमार ने सारे रंग हवा में ऐसे उछाले कि सभी मेहमानों का हेयरस्टाइल बिगड़ गया, और वो सब अपने सिर पर हाथ रखे वहां से भागने लगे! अंत में उन्होंने अपनी जीभ निकाल कर सबको दिखायी और बोले ज़ुबाँ केसरी!

इधर कंगना रनौत ऋतिक रोशन से लड़ती हुई नज़र आयी। दोनों के बीच में किस की पिचकारी बड़ी को ले कर बहस छिड़ गई थी। कंगना ने आख़िर में ऋतिक को पूल में धक्का मार दिया और ख़ुद मंडी की और पिचकारी ले कर चल पड़ी। सदी के महानायक अमिताभ जया से नज़र बचाते हुए, रेखा के पास पहुँचने ही वाले थे कि जया ने अपनी मधुर कर्कश आवाज़ में उनको धमकी दी, "ख़बरदार, अगर तुमने अभिषेक की बनाई हुई लक्ष्मण रेखा पर की तो!" इस पर अमिताभ ने देवियों और सज्जनों अब खेल समाप्ति की घोषणा करते हुए पार्टी के अंत का ऐलान कर दिया! जाते जाते सबने मिलकर 'रंग बरसे' गाकर पार्टी खत्म की।