अनिल की जवानी
बेंजामिन कपूर के नाम से बांद्रा के जूनियर केजी में हुआ उनका दखिला।
फ़िल्मी चक्कर


क्या अनिल कपूर बेंजामिन बटन से भी आगे बढ़ जाएंगे?
झक्कास! हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक रहस्य छाया हुआ है। एक ऐसी पहेली जिसने दुनिया भर के वैज्ञानिकों को भी चकरा दिया है। बात हो रही है मिस्टर इंडिया अनिल कपूर की, जो दिन-ब-दिन जवां होते जा रहे हैं। लगता है उन्होंने समय की मशीन में छलांग लगा दी है, मगर उल्टी दिशा में!
सूत्र बताते हैं कि अनिल जी का जन्मदिन अब हर महीने में मनाया जा रहा है। जब उन्हें टोका गया कि जन्मदिन साल में एक बार आता है, तो उनका जवाब था, "अरे, वो तो सबके लिए है! मैं तो थोड़ा स्पेशल हूँ ना!"
जैसे-जैसे अनिल जी जवान हो रहे हैं, वैसे-वैसे उनके रोल भी उल्टे हो रहे हैं। पहले वह हीरो के पिता बने, फिर हीरो के दोस्त, अब तो सुनने में आया है कि एक फ़िल्म में वह स्कूल जाने वाले बच्चे का रोल करने वाले हैं! उनकी चाल का ये हाल है कि दौड़े तो चीते भी पीछे रह जाएं, खाना-पीना ऐसा जैसे 20 साल के होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट हों, और बालों की बात ही क्या करें - घने, काले और चमकदार, मानो कोई शैम्पू का गुप्त टेस्टर हों!
कुछ तो कहते हैं, अनिल जी के पास कोई जादुई मिरर है। जिसमें रोज़ सुबह देखते हैं, और एक साल छोटे हो जाते हैं। पर हमारे गुप्तचर सूत्र, जो सेट के पीछे कैटरिंग का काम करते हैं, उन्होंने एक अलग ही चौंकाने वाली जानकारी दी है। पता चला है अनिल जी ने लाला आरामदेव से ख़ास नुस्खा बनवाया है। यह नुस्खा इतना गुप्त है कि अगर कोई इसे चुराने की कोशिश करे तो उसकी उम्र बढ़कर डायनासोर के समय में पहुंच जाएगी!
फ़िल्म इंडस्ट्री में तो सब परेशान हैं। हीरोइनों की लाइन लग गई है अनिल जी के साथ फ़िल्में करने के लिए, हीरो लोग अपनी उम्र छिपा रहे हैं ताकि अनिल जी के आगे बच्चे न लगें, और डायरेक्टर सोच रहे हैं कि अब अनिल जी को 10 साल की उम्र का वाला रोल भी दिया जा सकता है!
कुछ वैज्ञानिक ये पहेली सुलझाने की कोशिश में हैं कि कैसे कोई व्यक्ति लगातार जवां होता जा सकता है। कुछ का तो यह भी मानना है कि अगर इस रहस्य को सुलझा लिया, तो शायद हम भी अनिल जी की तरह जवां होने लगेंगे! पर कुछ सयाने लोग चेतावनी भी दे रहे हैं, कहीं अनिल जी उल्टी दिशा में चलते-चलते अंडे में समाकर एक चूजे के रूप में बाहर न आ जाएँ, तब क्या करेंगे?
ख़ैर, अभी तो उनका नाम बदल कर 'बेंजामिन कपूर' करने का सुझाव दिया है हमारे चीफ बटुक ने!