बटुक समाचार साप्ताहिक राशिफल।

आपके लिए फिर हाजिर है बिलकुल हटके साप्ताहिक राशिफल. इस हफ्ते क्या चमकेगा आपका भाग्य का सितारा, और क्या आपके रास्ते में होंगे रोड़े - सब जानिए हमारे। ज्योतिष सम्राट श्री श्री बटुक महाराज की कलम से इस रोचक और मजेदार भविष्य कथन में!

ग्रहों की चाल-ढाल

ज्योतिष सम्राट श्री श्री बटुक महाराज

4/21/20241 min read

An elephant shaped Batuk Jyotish
An elephant shaped Batuk Jyotish

बटुक समाचार साप्ताहिक राशिफल

(21 अप्रैल से 27 अप्रैल)

बटुक समाचार के सभी पाठकों को ज्योतिष सम्राट श्री श्री बटुक महाराज का आशीर्वाद!

आपके लिए फिर हाजिर है बिलकुल हटके साप्ताहिक राशिफल. इस हफ्ते क्या चमकेगा आपका भाग्य का सितारा, और क्या आपके रास्ते में होंगे रोड़े - सब जानिए हमारे ज्योतिष सम्राट श्री श्री बटुक महाराज की कलम से इस रोचक और मजेदार भविष्य कथन में! पर याद रखिएगा, यहां गंभीर एस्ट्रोलॉजी नहीं मिलेगी... मिलेगा तो है ढेर सारा व्यंग्य और हास्य! तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आपका ये राशिफल आपके होश उड़ाने वाला है! 

मेष (Aries): ग्रहों की चाल बता रही है इस हफ्ते कुछ भी नया ट्राय करने का ख्याल मन से निकाल दो. बस पुराने ढर्रे पर चलते रहो और घर पर बैठ कर टिकटॉक वीडियो बनाते रहो।

वृषभ (Taurus): आपकी मेहनत का फल इस हफ्ते कुछ खास नहीं रहेगा. बेहतर होगा थोड़ा आराम करो और इंस्टाग्राम रील देखने में वक्त बिताओ।

मिथुन (Gemini): आप जुबानी जंग के उस्ताद हो, लेकिन इस हफ्ते आपकी बोली कुछ ज्यादा ही मीठी होने वाली है. मतलब बातें अच्छी करोगे लेकिन मन में कुछ और ही चल रहा होगा. अपने आपसे सावधान रहना!

कर्क (Cancer): इस हफ्ते दिमाग हवाई किले बनाने में व्यस्त रहने वाला है. कोई फायदा नहीं इन दिवास्वप्नों का. बेहतर होगा थोड़ा पब-जी खेलो और वर्चुअल दुनिया में जीत हासिल कर लो।

सिंह (Leo): आपको लगता है की सबकी नज़रें आप पर हैं, पर असल में लोग तो अपने फोन में बिजी हैं. घमंड से उतर कर ज़मीनी हकीकत पर ध्यान दो तो बेहतर होगा।

कन्या (Virgo): चीज़ों को बारीकी से देखने की आदत अच्छी है, पर इस हफ्ते थोड़ा रिलैक्स करो. वर्ना हर चीज़ में खामियां ही नज़र आएंगी और चिंता बनी रहेगी।

तुला (Libra): आप संतुलन बनाने में माहिर हो पर इस हफ्ते थोड़ा डिसबैलेंस रहेगा. जो चल रहा है, चलने दो, ज्यादा माथापच्ची करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

वृश्चिक (Scorpio): ये हफ्ता आपके छुपे हुए शत्रुओं के लिए अच्छा है. आपके राज़ किसी को पता नहीं चलेंगे. लेकिन ये हमेशा के लिए तो नहीं छिप सकते!

धनु (Sagittarius): आप निशाना लगाने में माहिर हो, पर इस हफ्ते निशाना थोड़ा चूकने वाला है. चाहे कितनी भी मेहनत कर लो, इस बार सफलता दूर लग रही है।

मकर (Capricorn): मेहनत आपकी पहचान है, लेकिन इस हफ्ते उतना फल नहीं मिलेगा. बेहतर होगा इस हफ्ते थोड़ा आराम करो और अगले हफ्ते की प्लानिंग करो।

कुंभ (Aquarius): आप बदलाव और क्रांति लाने को तैयार रहते हो, पर इस हफ्ते सब कुछ सामान्य रहने वाला है. कोई नई योजना नहीं, कोई बगावत नहीं. बस शांति से टीवी के सामने बैठ जाओ।

मीन (Pisces): आपकी राशि वाले तो दिल के बड़े अच्छे होते हैं. इस हफ्ते किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा करने के मूड में मत आ जाना. थोड़े दिन और सब्र से काम लेना सही रहेगा।